Saturday 17 December 2016

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने शुक्रवार को संशोधित आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इविवि में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेन्ट प्रोफेसर के 300 से अधिक पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
इविवि प्रशासन की ओर से जल्द संशोधित विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे।पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र अपडेट करने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को कुलपति प्रो. आरएल हांगलू की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में संशोधित आरक्षण रोस्टर को रखा गया। चर्चा के बाद सदस्यों ने इसे मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला ने बताया कि संशोधित विज्ञापन जारी होने के बाद यूजीसी द्वारा 11 जुलाई 2016 को जारी गाइड लाइन के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें अपने आवेदन पत्र को अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा।कर्मचारियों की भर्ती को बनेगा प्रकोष्ठकार्य परिषद ने शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों के विज्ञापित और रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। शिक्षक भर्ती प्रकोष्ठ की तरह कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रकोष्ठ गठित करने का फैसला लिया गया। बैठक में कॉलेज कर्मचारियों को रेशनलाइजेशन कमेटी की संस्तुतियों के मुताबिक वित्तीय एवं अन्य लाभ देने का मसला रखा गया। तय हुआ कि लाभ देने से पहले यूजीसी की मंजूरी भी ले ली जाए।रोस्टर विवाद के बाद रोकी गई थी भर्तीइविवि में शिक्षकों के 290 पदों पर भर्ती प्रक्रिया फरवरी 2016 में शुरू हुई थी। बाद में बैकलॉग के पद भी विज्ञापित किए गए थे। आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी का मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद इविवि ने रिव्यू कमेटी गठित कर शिकायत की जांच करवाई थी। कमेटी ने माना था कि रोस्टर यूजीसी के आदेशों के मुताबिक नहीं है। भर्ती प्रक्रिया को रोक कर रोस्टर संशोधित करवाया गया।दो शिक्षक प्रोन्नत, पांच की नियुक्तिकार्य परिषद की बैठक में सेंटर ऑफ विहैवियरल एण्ड काग्नेटिव साइंस, अर्थ एण्ड प्लेनेटरी साइंस तथा सेंटर ऑफ एटमासफियरिक एण्ड ओसियन स्टडीज में शिक्षकों की भर्ती और कैरियर एडवांसमेन्ट स्कीम (कैश) के तहत पदोन्नति के बाद लिफाफे में बंद परिणाम खोला गया। सेंटर ऑफ एटमासफियरिक एण्ड ओसियन स्टडीज के शिक्षक डॉ. सुनीत द्विवेदी और अर्थ एण्ड प्लेटेनरी साइंस के शिक्षक डॉ. एसएस दास को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति मिली है जबकि पांच असिस्टेन्ट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /