Saturday 17 December 2016

290 पदों के लिए इविवि में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ , नोटिफिकेशन जल्द

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। कार्यपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में रोस्टर को मंजूरी दे दी गई। नए रोस्टर के अनुसार जल्द नोटिफिकेशन कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया।
यूजीसी के 11 जुलाई 2016 की नियमावली के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 290 पदों के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन नहीं करना होगा। हालांकि, फार्म में संशोधन करा सकते हैं। कार्यपरिषद के सदस्यों ने अध्यापकों के अन्य रिक्त पदों तथा गैर शैक्षणिक पदों पर भी जल्द भर्ती के लिए निर्देश दिया। गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट सेल को भी मंजूरी दे दी गई। इस तरह से विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के पदों पर भी जल्द भर्ती की उम्मीद है। इनमें से रजिस्ट्रार तथा कर्मचारियों के कई पदों के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। अन्य रिक्त पदों के लिए भी जल्द नोटिफिकेशन होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन कालेज के कर्मचारियों को भी रेशनलाइजेशन के अंतर्गत पदनाम, वेतनमान आदि का लाभ देने का फैसला पहले ही ले चुका है। सदस्यों ने इसे स्वीकृत करते हुए यूजीसी से भी अनुमोदन कराने की बात कही। बैठक में रज्जू भइया परिसर, ऑर्डिनेंस में परिवर्तन समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्णय हुए। बैठक में कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हांगलू, रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ला, एफआरडीसी के चेयरमैन प्रोफेसर अनुपम दीक्षित आदि मौजूद रहे।

कार्यपरिषद की बैठक में तीन विभागों में अध्यापकों की भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार का लिफाफा भी खोला गया। अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस के डॉ.एसएस दास तथा ओसियन साइंस के डॉ.सुनीत द्विवेदी का प्रमोशन हुआ है। पांच लोगों की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। कुल 290 पदों के लिए शुरू भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से पहले अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस, ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक साइंस तथा सीबीसीएस के लिए सेलेक्शन कमेटी हो चुकी थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /