शिक्षकों की भर्ती का रास्ता हुआ साफ, 300 से अधिक पदों पर होनी है शिक्षकों की नियुक्ति

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने शुक्रवार को संशोधित आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इविवि में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेन्ट प्रोफेसर के 300 से अधिक पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इविवि प्रशासन की ओर से जल्द संशोधित विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे।
पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र अपडेट करने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को कुलपति प्रो. आरएल हांगलू की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में संशोधित आरक्षण रोस्टर को रखा गया। चर्चा के बाद सदस्यों ने इसे मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला ने बताया कि संशोधित विज्ञापन जारी होने के बाद
यूजीसी द्वारा 11 जुलाई 2016 को जारी गाइड लाइन के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें अपने आवेदन पत्र को अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines