Breaking Posts

Top Post Ad

तैयारी पूरी, सोमवार को होगी यूपीटीईटी की परीक्षा

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद जिले में सोमवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2016 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सीटिंग प्लान तैयार करने के साथ करीब सवा दौ सौ शिक्षक और कर्मचारियों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं परीक्षा की निरंतर निगरानी के लिए डीआईओएस के नेतृत्व में टीमें भी बनाई गई हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा में इसबार 6654 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसमे प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2730 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 3944 अभ्यर्थियों की सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। शहर के आठ केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए करीब 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीआईओएस कार्यालय में गड़बड़ी या किसी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को केंद्रों पर सीटिंग प्लान चस्पा करा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook