19 को ही होगी UPTET की परीक्षा, जानिये कहां कहां बने हैं परीक्षा केंद्र

वाराणसी. उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा-2016 (यूपीटीईटी) 19 दिसंबर को होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के 24 परीक्षा केन्द्रो पर दो पाली में सुबह 10 से दोपहर बाद 12. 30 एवं 02. 30 से 05. 00 बजे तक होगी।
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को समय से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जा सकता। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई फोटोस्टेट की दुकानें कतई नहीं खुलेंगी। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर जितेंद्र मोहन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

ये हैं परीक्षा केंद्र



परीक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू

केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग से नामित पर्यवेंक्षक एवं जिला प्रशासन से नामित पर्यवेंक्षक की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी नगर जितेन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। उन्होने बताया परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी पूर्ण कर ली है।

ये हैं परीक्षा केंद्र



निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचे केंद्र पर
एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व प्रत्येक दशा में उपस्थित हों। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से और दूसरी पाली की परीक्षा 02. 30 बजे से प्रारम्भ होगा। सभी परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे और द्वितीय पाली के लिए दोपहर बाद 01. 30 बजे तक हर हाल में अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो पर पहूंच जाएं। निर्धारित समय के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नही दिया जायेगा।

ये होगा प्रतिबंधित
परीक्षा परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, लैपटाप, पेजर आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रो की 200 मीटर परिधि में व्यक्तियों का एकत्रित होना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केन्द्रो के आस-पास एक किलोमीटर तक की परिघि में परीक्षा काल तक फोटो स्टेट, फैक्स आदि की दुकान भी बंद रहेगी।

नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
परीक्षा के समय 200 मीटर तक की परिधि में परीक्षा तिथि को किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर, ध्वनिविस्तारक यंत्र का प्रयोग पूर्ण से प्रतिबंधित किया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines