लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पलट कर पदोन्नति मेें पुनः आरक्षण प्रदान करने की नीयत से राज्य सभा से पारित कराये गए 117वें संविधान संशोधन बिल को पूरे तौर पर वापस कराने हेतु सर्वजन हिताय संरक्षण
समिति उ0प्र0ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर मांग की है कि वे इस बाबत अपने चुनाव घोषणा.पत्र में पार्टी की नीति स्पष्ट करें जिससे प्रदेश के सरकारी विभागों व सार्वजनिक निगमों के 18 लाख कर्मचारी . अधिकारी, 06 लाख शिक्षक व उनके परिवारजन यह निर्णय ले सकें कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट दें या न दें। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उप्र के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह को अलग.अलग भेजे गए पत्र में समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने लिखा है कि वोट की राजनीति के चलते सर्वाेच्च न्यायालय के पदोन्नति में आरक्षण को असंवैधानिक करार देने के 27 अप्रैल 2012 के फैसले को निष्प्रभावी करने हेतु लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर राज्यसभा में 117वां संविधान संशोधन बिल पारित कराया गया।
इसके पूर्व भी चार बार संविधान संशोधन कर सर्वाेच्च न्यायालय के फैसलों को निष्प्रभावी किया जा चुका है। 17 जून 1995 को काँग्रेस सरकार ने 77वां संविधान संशोधन किया तो 09 जून 2000 को 81वां, 08 सितम्बर 2000 को 82वां और 04 जनवरी 2002 को 85वां संविधान संशोधन एन0डी0ए0 सरकार द्वारा किया गया और पांचवी बार 17 दिसम्बर 2012को काँग्रेस व भाजपा ने मिलकर राज्यसभा में 117वां संविधान संशोधन बिल पारित कराया जिसे अब लोकसभा से पारित कराने का दुष्चक्र चल रहा है जिससे पूरे देश के सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों, अधिकारियों व् शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। पत्र में लिखा गया है कि एम नागराज बनाम भारत सरकार के मुकदमें में 19 अक्टूबर 2006 को दिये गये फैसले में सर्वाेच्च न्यायालय ने संवैधानिक सिथति स्पष्ट करते हुए कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण देने के पहले संख्यात्मक आंकड़े देकर प्रत्येक मामले में पिछड़ापन प्रमाणित करने, सचुचित प्रतिनिधित्व न होना प्रमाणित करने और प्रशासनिक क्षमता पर दुष्प्रभाव न पडऩे जैसे बाध्यकारी कारण प्रमाणित करने होंगे।
पत्र में लिखा गया है कि 117वें संविधान संशोधन के जरिये तीनों बाध्यकारी कारण बताने की सर्वाेच्च न्यायालय की संवैधानिक व्याख्या अप्रासांगिक की जा रही है जिससे अनुसूचित जाति जनजाति के 20.25 साल कनिष्ठ कार्मिक, सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के वरिष्ठ कार्मिकों के बास और सुपरबास बन जायेंगे जो कि न केवल अन्यायपूर्ण होगा अपितु इससे विभाग तथा कार्मिकों की कार्यक्षमता प्रभावित होगी सामाजिक समरसता बिगड़ेगी और आपसी मनमुटाव फैलेगा जो राष्ट्रहित में नहीं होगा।
पत्र में मांग की गयी है कि राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्र में और मुददों के साथ इस मामले पर स्पष्ट उल्लेख करें कि उनका दल पदोन्नति में आरक्षण व 117वें संविधान संशोधन बिल का समर्थन करेगा या विरोध। समिति ने स्पष्ट किया कि पदोन्नति में आरक्षण समर्थक व 117वें संविधान संशोधन बिल का समर्थन करने वाले दलों को प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी .अधिकारी 06 लाख शिक्षक व उनके परिवार जन वोट नहीं देंगे और इस मामले में राजनीति कर रहे राजनीतिक दलों की वोट की राजनीति का वोट से ही करारा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर ए ए फारूकी, एच एन पाण्डे ,राम प्रकाश,राजीव सिंह ,कायम रज़ा रिज़वी ,संदीप राठौर ,रामराज दुबे ,डी सी दीक्षित ,वाई एन उपाध्याय ,कमलेश मिश्र ,अजय सिंह, पवन सिंह ,अँकुर भारद्वाज, निशांत नवीन ,राजीव श्रीवास्तव, पी के सिंह , डॉ मौलेंदु मिश्र ,अजय तिवारी ,डॉ आर के दलेला,आर पी उपाध्याय ,देवेंद्र द्विवेदी, आर बी एल यादव, बी एस गांधी, सर्वेश शुक्ल ,प्रेमा जोशी, आनंद कुमार ,अश्वनी उपाध्याय, आर के पाण्डेय मुख्यतया उपस्थित थे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
समिति उ0प्र0ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर मांग की है कि वे इस बाबत अपने चुनाव घोषणा.पत्र में पार्टी की नीति स्पष्ट करें जिससे प्रदेश के सरकारी विभागों व सार्वजनिक निगमों के 18 लाख कर्मचारी . अधिकारी, 06 लाख शिक्षक व उनके परिवारजन यह निर्णय ले सकें कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट दें या न दें। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उप्र के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह को अलग.अलग भेजे गए पत्र में समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने लिखा है कि वोट की राजनीति के चलते सर्वाेच्च न्यायालय के पदोन्नति में आरक्षण को असंवैधानिक करार देने के 27 अप्रैल 2012 के फैसले को निष्प्रभावी करने हेतु लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर राज्यसभा में 117वां संविधान संशोधन बिल पारित कराया गया।
इसके पूर्व भी चार बार संविधान संशोधन कर सर्वाेच्च न्यायालय के फैसलों को निष्प्रभावी किया जा चुका है। 17 जून 1995 को काँग्रेस सरकार ने 77वां संविधान संशोधन किया तो 09 जून 2000 को 81वां, 08 सितम्बर 2000 को 82वां और 04 जनवरी 2002 को 85वां संविधान संशोधन एन0डी0ए0 सरकार द्वारा किया गया और पांचवी बार 17 दिसम्बर 2012को काँग्रेस व भाजपा ने मिलकर राज्यसभा में 117वां संविधान संशोधन बिल पारित कराया जिसे अब लोकसभा से पारित कराने का दुष्चक्र चल रहा है जिससे पूरे देश के सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों, अधिकारियों व् शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। पत्र में लिखा गया है कि एम नागराज बनाम भारत सरकार के मुकदमें में 19 अक्टूबर 2006 को दिये गये फैसले में सर्वाेच्च न्यायालय ने संवैधानिक सिथति स्पष्ट करते हुए कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण देने के पहले संख्यात्मक आंकड़े देकर प्रत्येक मामले में पिछड़ापन प्रमाणित करने, सचुचित प्रतिनिधित्व न होना प्रमाणित करने और प्रशासनिक क्षमता पर दुष्प्रभाव न पडऩे जैसे बाध्यकारी कारण प्रमाणित करने होंगे।
पत्र में लिखा गया है कि 117वें संविधान संशोधन के जरिये तीनों बाध्यकारी कारण बताने की सर्वाेच्च न्यायालय की संवैधानिक व्याख्या अप्रासांगिक की जा रही है जिससे अनुसूचित जाति जनजाति के 20.25 साल कनिष्ठ कार्मिक, सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के वरिष्ठ कार्मिकों के बास और सुपरबास बन जायेंगे जो कि न केवल अन्यायपूर्ण होगा अपितु इससे विभाग तथा कार्मिकों की कार्यक्षमता प्रभावित होगी सामाजिक समरसता बिगड़ेगी और आपसी मनमुटाव फैलेगा जो राष्ट्रहित में नहीं होगा।
पत्र में मांग की गयी है कि राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्र में और मुददों के साथ इस मामले पर स्पष्ट उल्लेख करें कि उनका दल पदोन्नति में आरक्षण व 117वें संविधान संशोधन बिल का समर्थन करेगा या विरोध। समिति ने स्पष्ट किया कि पदोन्नति में आरक्षण समर्थक व 117वें संविधान संशोधन बिल का समर्थन करने वाले दलों को प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी .अधिकारी 06 लाख शिक्षक व उनके परिवार जन वोट नहीं देंगे और इस मामले में राजनीति कर रहे राजनीतिक दलों की वोट की राजनीति का वोट से ही करारा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर ए ए फारूकी, एच एन पाण्डे ,राम प्रकाश,राजीव सिंह ,कायम रज़ा रिज़वी ,संदीप राठौर ,रामराज दुबे ,डी सी दीक्षित ,वाई एन उपाध्याय ,कमलेश मिश्र ,अजय सिंह, पवन सिंह ,अँकुर भारद्वाज, निशांत नवीन ,राजीव श्रीवास्तव, पी के सिंह , डॉ मौलेंदु मिश्र ,अजय तिवारी ,डॉ आर के दलेला,आर पी उपाध्याय ,देवेंद्र द्विवेदी, आर बी एल यादव, बी एस गांधी, सर्वेश शुक्ल ,प्रेमा जोशी, आनंद कुमार ,अश्वनी उपाध्याय, आर के पाण्डेय मुख्यतया उपस्थित थे।
- प्रतापगढ़ : सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन निर्धारण प्रारूप प्रपत्र, विकल्प व वचनबंध का प्रारूप,क्लिक कर देखें व डाउनलोड करें
- माध्यमिक शिक्षा विभाग की एल० टी० समन्धित विवादित है कंप्यूटर शिक्षक भर्ती: पढ़ें आखिर क्या है विवाद की जड
- कोर्ट में फंस सकती है 9342 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: अगर ऐसा न हुआ तो
- टीईटी बगैर शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जबाब: ओल्ड न्यूज़ लेकिन हो सकती है काम की
- टीईटी मेरिट समर्थक और टीईटी संघर्ष मोर्चा को मो. अरशद (Mohd Arshad) का दो टूक जबाब ???
- UPTET टीईटी बनाम एकेडेमिक/ 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा: 2011 टीईटी पास चयनित व अचयनित इस लेटर को जरूर पढे़
- UPTET वालों को जानकारी हो गयी होगी कि हाई कोर्ट के सिंगल,और डबल बेंच से जूनियर समेत लगभग 1 लाख भर्तियां रद्द हो चुकी है वो किस आधार पर रद्द हुई है वो इस प्रकार है
- सेंट्रल रेलवे में ग्रुप 'सी' व ग्रुप 'डी' में निकलीं भर्तियाँ, 20 तक करें आवेदन
- प्राथमिक अध्यापक भर्ती के लिए आए एक लाख आवेदन
- टीईटी मेरिट पर चयन करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल
- 22 फरवरी को मेरिट के आधार पर बीएड-टीईटी एवं शिक्षामित्र प्रकरण का होगा फाइनल
- कक्षा 8 तक स्कूल 17 तक रहेंगे बंद, गलन के कारण डीएम ने लिया निर्णय
- शिक्षकों की भर्ती में चयन के पुराने मानक ने गड़बड़ा दिया सारा गणित : परिषद भर्ती की नियमावली 9(क)
- तहकीकात : साहब नहीं चाहते कि 839 और अवशेष याची उनके लिये खतरा बनें
- जो पैरामीटर 839 पे लागू होगा वही 24 feb या आगे ऑर्डर पर लागू होगा ये अटल है
- परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2017 की अवकाश तालिका(Leave table)
- UP : सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान देने की तैयारियाँ शुरू
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines