शिक्षामित्रों के समय समय पर शासनादेश पर एक नजर

➡शिक्षामित्रों के समय समय पर शासनादेश पर एक नजर-
➡26 मई 1999-प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षामित्रों की नियुक्त का शासनादेश।

➡2001-शिक्षामित्रों की नियुक्तियां शुरू हुईं। मानदेय 2250 रुपये प्रति माह तय किया गया।
➡2004-05: इस साल सबसे ज्यादा शिक्षामित्र रखे गये।
➡2010-अब तक स्कूलों में 1.68 लाख शिक्षामित्र रखे जा चुके थे।
➡2005- शिक्षामित्रों का मानदेय 2250 से बढ़ाकर 2400 रुपये प्रतिमाह किया गया। जिसे 2007-2008 में 3000 रुपये और 2010 में 3500 रुपये प्रति माह कर दिया गया।
➡2010-शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन का फैसला।
➡2014 व 2015-1.37 लाख शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए गये।
➡12 सितंबर 2015 - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समायोजन को नियमों के खिलाफ बताते हुए रद्द कर दिया।
➡7 दिसंबर 2015 - सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे दिया।
➡25 जुलाई 2017- सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines