यूपी में शिक्षक के पदों पर निकली 68500 भर्तिया, इन मॉडल पेपर से करे तैयारी

बुधवार को डॉ. सुत्ता सिंह जो परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव है उनकी ओर से शिक्षक के पद पर 68500 भर्ती होने वाली के लिए लिखित परीक्षा के मॉडल पेपर जारी किए गए. इच्छुक उमीदवार www.examregulatoryauthorityup.in और www.upbasiceduboard.gov.in की वेबसाइट पर मॉडल पेपर देख सकते हैं.

अभ्यर्थी परीक्षा में आवेदन करने के लिए मॉडल पेपर जारी करने की मांग कर रहे थे क्योंकि परीक्षा पहली बार कराई जा रही है. 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच दिन में 95652 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए पांच फरवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है.
परीक्षा के बाद किसी तरह के विवाद से बचने के लिए कॉर्बन कॉपी देने का निर्णय लिया गया है. नौ जनवरी को जारी शासनादेश में कॉर्बन कॉपी की व्यवस्था नहीं थी. अभ्यर्थियों को सीलबंद टेस्ट बुकलेट (प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पुस्तिका या क्वेश्चन पेपर कम आंसरशीट) के साथ पांच सादी शीट (द्वितीय सादी उत्तर पुस्तिका) भी दी जाएगी.
68500 सहायक अध्यापकों की परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में भर्ती के लिए 12 मार्च को प्रस्तावित लिखित परीक्षा की शर्तों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी साक्ष्य के रूप में अपने साथ आंसरशीट की कॉर्बन कॉपी भी ले जा सकेंगे.

अभ्यर्थी अपनी आंसरशीट की एक कॉपी ले जाना चाहते हैं तो उन्हें कक्ष निरीक्षक से कॉर्बन पेपर की मांग करनी होगी. कॉर्बन पेपर का इस्तेमाल करके वे अपनी मूल आंसरशीट की कॉर्बन कॉपी तैयार कर सकेंगे और परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे.
sponsored links:
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week