Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती के लिए 95652 अभ्यर्थियों ने की दावेदारी, प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने को बड़ी संख्या में हो रहे आवेदन

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने को बड़ी संख्या में आवेदन हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के महज सात दिनों में ही 95 हजार 652 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी, क्योंकि पंजीकरण कराने के लिए अभी पांच फरवरी तक का समय है।
वहीं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षार्थियों के लिए मॉडल प्रश्नपत्र भी वेबसाइट पर जारी किया है।


परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते 25 जनवरी अपरान्ह से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें वही अभ्यर्थी दावेदारी कर सकते हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण और प्रशिक्षित हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र के अनुसार 31 जनवरी की शाम तक 95 हजार 652 पंजीकरण व आवेदन हो चुके हैं। यह प्रक्रिया अभी नौ फरवरी तक चलनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि डेढ़ लाख से अधिक दावेदार होंगे। ज्ञात हो कि पंजीकरण की अंतिम तारीख पांच फरवरी व ऑनलाइन आवेदन नौ फरवरी को शाम छह बजे तक स्वीकार होंगे। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा 2018 का मॉडल पेपर तैयार किया गया है। अभ्यर्थी उसे वेबसाइट ार देख सकते हैं। 1यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पहली बार की परीक्षा में सवालों व उत्तर देने के तरीके को लेकर असमंजस न रहे। योगी सरकार की पहली सबसे बड़ी भर्ती सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है। कोर्ट ने 25 जुलाई को शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वालों का समायोजन निरस्त कर दिया था और सरकार को निर्देश दिया कि इन अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए दो अवसर मुहैया कराए जाएं। उसी क्रम में इम्तिहान हो रहा है।


sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates