Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: शिकायतों का पुलिंदा लेकर उमड़ा प्रतियोगी छात्रों का हुजूम, सपा शासन में लगा था दाग, हुआ था आंदोलन

इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग में अप्रैल 2012 से 2017 तक हुई भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को प्रतियोगी छात्रों से भी मुलाकात की। सीबीआइ अफसरों के बुलावे पर सैकड़ों प्रतियोगी
छात्र शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंच गए। ममफोर्डगंज फौव्वारा चौराहे पर प्रतियोगी छात्रों की भारी भीड़ देख
सीबीआइ अधिकारी भी सकते में आ गए। प्रतियोगी छात्रों ने भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की परतें खोलनी शुरू कीं तो चुप ही नहीं हुए। छात्रों की भारी संख्या और आक्रोश देख सीबीआइ अधिकारियों ने उन्हें गुरुवार को सर्किट हाउस आने को कहा। 1सुबह सीबीआइ अधिकारियों से मिलने प्रतियोगी छात्र सर्किट हाउस भी पहुंच गए थे, तब सीबीआइ टीम लोक सेवा आयोग जाने की तैयारी में थी, ऐसे में छात्रों से कहा गया कि शाम को कहीं मुलाकात करें। लोक सेवा आयोग से निकलने के बाद सीबीआइ अधिकारियों ने आरटीआइ एक्टिविस्ट अवनीश पांडेय को कुछ छात्रों के साथ ममफोर्डगंज बुलाया। सीबीआइ अधिकारी पहुंचे तो हैरान रह गए। पांच सौ से अधिक छात्र टीम का इंतजाम कर रहे थे। प्रतियोगी छात्रों ने भर्तियों में हुई गड़बड़ियों की फेहरिस्त थमाई। छात्रों ने उन खामियों को गिनाया जिनके आधार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। तमाम छात्र दस्तावेज लेकर पहुंचे थे। हर कोई सीबीआइ अफसरों से अपनी बात रखना चाहता था। भारी भीड़ की वजह से गहमागहमी मच गई। हालांकि अफसरों ने तमाम छात्रों की बातें सुनीं। उनके साथ चाय पी। तमाम छात्रों ने अपने मोबाइल नंबर दिए। अफसरों ने छात्रों से कहा कि वह सुबह सर्किट हाउस पहुंचकर अपनी बात रखें।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates