यूपी बोर्ड परीक्षा की कल की तैयारी बैठक स्थगित, निदेशक का निर्देश, मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद बैठक का औचित्य नहीं

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर से होने के बाद बोर्ड मुख्यालय पर होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बोर्ड सचिव से कहा कि सभी
अफसरों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं ऐसे में अब बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है।
ऐसे में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों व अन्य शिक्षा विभाग के अफसरों को ई-मेल से इसकी सूचना दे दी गई है। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड मुख्यालय पर हर वर्ष परीक्षा के चंद दिन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अफसरों की तैयारी बैठक होती रही है। इसमें अफसरों से तैयारियां पूरी होने की रिपोर्ट ली जाती थी और उन्हें परीक्षा के निर्देश पत्र वितरित किए जाते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर दो फरवरी को बोर्ड मुख्यालय पर बैठक बुलाई गई थी। इसके पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा की तैयारियां जानी और नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए। प्रदेश में किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारियों के मद्देनजर अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित किया था। बुधवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. अवध नरेश शर्मा ने कहा कि अब बोर्ड पर तैयारी बैठक करने का कोई मतलब नहीं है। सभी जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षा के आवश्यक निर्देश डाक व वेबसाइट के जरिए सभी को भेज दिए जाएं। ऐसे में बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बैठक स्थगित करने का आदेश ई-मेल से सभी को भेज दिया है।

sponsored links: