लिखित परीक्षा पास करने के बाद मिलेगी शिक्षामित्रों को नौकरी

हाथरस : सहायक अध्यापक का दर्जा छिन जाने के बाद शिक्षामित्र अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा करीब सौ से अधिक शिक्षामित्रों ने पास कर ली है।
सुप्रीम कोर्ट ने सहायक अध्यापक का दर्जा समायोजित शिक्षामित्रों का खत्म कर दिया था। इसके बाद अब भी अपनी मेहनत के आधार पर शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बन अपना पुराना दर्जा हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। अपने विद्यालयों में पढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने खुद अपनी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां की। करीब डेढ़ सौ शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास कर गए हैं। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें सहायक अध्यापक का दर्जा मिल जाएगा, लेकिन सरकार ने एक और पेंच फंसा दिया है। अब सहायक अध्यापक की नौकरी पाने से पहले शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा भी पास करना जरूरी है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन इस समय मांगे जा रहे हैं। जिला स्तर पर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है।
sponsored links: