Breaking Posts

Top Post Ad

बेसिक शिक्षा एक्ट सहित डेढ़ सौ कानून और खत्म, विधेयक जल्द ही विधानसभा में होगा पेश

प्रदेश सरकार ने ब्रिटिशकाल के 150 बेकार कानूनों को खत्म करने का फैसला किया है। जिन कानूनों को खत्म किया जा रहा है, उनमें बेसिक शिक्षा, सेल्स टैक्स और परिवहन एक्ट महत्वपूर्ण हैं। इन 150 कानूनों को खत्म करने वाला विधेयक जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा।
खास बात यह है कि ये कानून जनता के लिए अनुपयोगी साबित हो रहे थे। इनका कोई मतलब नहीं रह गया था, जिसके कारण इनको समाप्त करने का फैसला किया गया है। यही नहीं, प्रदेश सरकार इससे पहले भी ब्रिटिशकाल के 300 कानूनों को खत्म कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिटिशकाल के बेकार कानूनों की मुहिम चलाकर न्याय मंत्री बृजेश पाठक प्रदेश की जनता को काफी राहत दे रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए औद्योगिक विकास से संबंधित एक फैसला किया गया है। जिससे प्रदेश में निवेश को तेज गति दी जा सके।

No comments:

Post a Comment

Facebook