शिक्षामित्रों ने सुनाई समस्याएं

संतकबीर नगर : शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बीएसए से मिला। शिक्षामित्रों /समायोजित शिक्षकों ने तैनाती को लेकर होने वाली समस्या सुनाई।
मूल, वर्तमान व अन्य विद्यालयों की नियमानुसार तैनाती की मांग की। संगठन अध्यक्ष रणजीत राय के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षा मित्रों का कहना था कि एक तरफ मूल विद्यालय पर वापस होने का फरमान सुना दिया गया। दूसरी तरफ महिलाओं से विकल्प लेकर मूल, समायोजित व पति के घर व ससुराल में तैनाती का आदेश जारी हुआ। आधे से अधिक शिक्षामित्र उहापोह में है। प्राथमिक विद्यालयों सहायक अध्यापक पद पर आवेदन में टीईटी धारक शिक्षामित्र को वरीयता मिली है लेकिन इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो पा रही है। ऐसे में शिक्षामित्रों परेशानी झेलनी पड़ रही है।


इस मौके पर राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय भारती, श्रवण कुमार, विजय प्रताप ¨सह, अनुज ¨सह, कपिस चंद्र, शिवेंद्र पांडेय, हरिप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।