41556 शिक्षक भर्ती: 887 अभ्यर्थियों ने नहीं किया नियुक्ति के लिए आवेदन, लिखित परीक्षा उत्तीर्ण 41556 में से 40669 ने ही भरी जिला वरीयता

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में खाली सीटों की संख्या और बढ़ रही है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 887 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पाने के लिए आवेदन ही नहीं किया है। मंगलवार शाम पांच बजे तक 40669 ने ही जिला वरीयता व अन्य सूचनाएं दी हैं।
अब दावेदारों को जिला आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद परिषद मुख्यालय जिलों को आवंटित अभ्यर्थियों की सूची भेजेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को लिखित परीक्षा हुई। इसमें 41556 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। कम अभ्यर्थियों के सफल होने से उस समय करीब 26944 सीटें खाली रहने की उम्मीद थी। शासन के निर्देश पर परिषद ने 21 से 28 अगस्त तक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन जिला वरीयता व अन्य सूचनाएं मांगी, ताकि उनकी नियुक्ति की जा सके।

मंगलवार शाम पांच बजे तक सिर्फ 40669 ने ही आवेदन किया है। ऐसे में 887 सीटें और खाली हो गई हैं। साथ ही रिक्त सीटों की संख्या बढ़कर 27831 हो गई है। माना जा रहा है कि एक सितंबर से होने वाली काउंसिलिंग में भी अभ्यर्थी बाहर हो सकते हैं। आवेदन की वेबसाइट बंद होने के बाद अभ्यर्थियों के गुणांक, भारांक, जिलों में उपलब्ध पद आदि के हिसाब से जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह कार्य पूरा होते ही परिषद सभी जिलों को उनके यहां आवंटित अभ्यर्थियों की सूची भेजेगा और दावेदार वेबसाइट पर आवंटित जिला देख सकेंगे।