08/09/2015 की सुनवाई का विवरण‬ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest updates

आज बहस काफी लम्बी चली तथा कल खरे साहब ने जहाँ से छोड़ा था वहां से ही शुरू किया। खरे साहब ने कल सीजे द्वारा पूछे गए सवालों का तर्कपूर्ण उत्तर दिया तथा साथ ही साथ एनसीटीई का काउंटर प्रस्तुत करते हुए अपने तर्कों पर सत्यता की मुहर लगाई। सीजे सर शांत होकर सभी तथ्यों को सुनते गए तथा बीच बीच में आवश्यक पॉइंट्स को नोट करते रहे।
आज सीजे साहब खरे साहब से सहमत दिखाई दिए। जज साहब ने माना कि शिक्षा मित्रों को मात्र सामुदायिक सेवा के लिए नियुक्त किया गया था ना कि पैरा टीचर के रूप में। खरे साहब ने टीईटी का मुद्दा उठाया तथा कोर्ट को टीईटी पास बीटीसी व बीएड का आँकड़ा बताया जिसको सुन कर सीजे साहब हैरान रह गए कि इतनी बड़ी संख्या में टीईटी पास योग्य लोग होने के बाद भी शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी शिक्षक बना दिया गया।
खरे साहब के बाद बीटीसी की ओर से अधिवक्ता इंद्र सेन तोमर जी, अधिवक्ता हिमांशु राघव जी तथा अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव ने अपने अपने तथ्य रखे। अधिवक्ता हिमांशु राघव जी ने 16 क संशोधन की धज्जियां उड़ा दी, सीजे साहब उनसे सहमत दिखे। कुल मिलाकर आज का दिन बीटीसी के नाम रहा लेकिन सुनवाई अंत होते होते बीएड खेमे के कुछ दुष्ट लोगों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया, उन्होंने अंत में बहस को शिक्षा मित्र vs. योग्य बेरोजगार से हटा, बीटीसी vs. बीएड करने की पुरजोर कोशिश की, फिलहाल बीटीसी के अधिवक्ता इस मुद्दे पर मौन हैं लेकिन पानी सर से ऊपर जाता देख हम शांत नहीं रहेंगे।
शिक्षा मित्र खेमे में आज हाहाकार मचा हुआ है। आगे की सुनवाई कल 2 बजे से जारी रहेगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC