Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29334 जूनियर भर्ती वेटेज को लेकर स्थिति परभाषित नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में भी टेट वेटेज लिया गया है , और कहीं से भी एन सी टी ई के नियमो का उल्लंघन नहीं होता टेट वेटेज को लेकर एक नया समीकरण उभरा है की न्यायलय में तथ्यों को ठीक से नहीं रखा गया है । 
टेट परीक्षा क्या है - 1 न्यूनतम क़्वालीफाइंग /अर्हता टेस्ट है , 2 . चयन में इसके अंको का वेटज लिया जाना है 

वेटेज को लेकर स्थिति परभाषित नहीं है 

ध्यान से देखने पर पता चल रहा है की के वी एस , डी एस एस एस बी , एन वी एस एवम बी टी सी भर्तियों में टेट वेटेज लिया गया है , और 29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में भी टेट वेटेज लिया गया है , और कहीं से भी एन सी टी ई के नियमो का उल्लंघन नहीं होता । 

कैसे लिया गया है वेटेज - सभी कैंडिडेट्स को टेट अंको (आरक्षित को 55 प्रतिशत व्  सामान्य को 60 प्रतिशत टेट मार्क्स ) के आधार पर ही 29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में भाग लेने का अवसर मिला , और यह टेट अंको का वेटेज ही था , जिसने उन्हें चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान किया । 
और इसी तरह का वेटेज के वी एस , डी एस एस एस बी , एन वी एस बी टी सी एवम भर्तियों में देखने को मिला । 

पुडु चेरी केंद्र शासित  राज्य में टेट वेटेज भी इसी तरह का लिया जा रहा है , इसकेपड़ोसी राज्यों केरल , तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश की अलग अलग टेट परीक्षाओं की असमानता को देखते हुए यूनिफॉर्म फार्मूला टेट वेटेज का बनाया हुआ है , जो की उपरोक्त किस्म का ही वेटेज है , मतलब 60 प्रतिशत अंक लाने 
निर्धारित केटेगरी के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं इत्यादि । 

टेट पास करना मैंडेटरी है और अंको का वेटेज राज्य सरकार / नियोक्ता को दिया हुआ है ,
अत : ऐसा लगता है की 29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में टेट वेटेज भी दिया गया है, और कानूनी रूप से भर्ती में अड़चन नहीं होगी अगर तथ्यों को ठीक से अदालत में रखा जाये । 
लगभग सभी राज्यों में अकादमिक अंको का भी वेटेज लिया गया, हालाँकि इसका वेटेज बाध्यकारी नहीं है और चयन के बहुत सारे तरीके हैं । 
कुछ राज्य टेट 60 % से पास होने वालों की अतिरकित चयन परीक्षा भी लेते हैं ।

मतलब साफ़ है की टेट उत्तीर्ण करने के बाद , नियोक्ता वेटेज अपने अनुसार लेते हुए आगामी चयन प्रक्रिया को कई माध्यमो से आयोजित कर सकता है । 

कुछ लोग जूनियर 29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती के लिए यह भी कह रहे हैं की इसकी मेरिट टेट अंको के आधार पर बने , लेकिन 
यू पी टेट 2011 , यू पी टेट 2013  और  सी टेट परीक्षा के लेवल में काफी असमानता है 
और यह बात परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के प्रतिशत संख्या से साफ़ झलकता है , कई लोगो ने सी टेट परीक्षा दी ही नहीं । 
तो फिर टेट अंको की मेरिट से यूनीफ़ॉर्मिटी / समानता कहाँ से आएगी 

उत्तर प्रदेश की 29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में अदालत में तथ्यों को ठीक से रखा जाए तो निस्संदेह यह चयन प्रक्रिया 
वर्तमान परिपेक्ष्य में गलत साबित नहीं होगी 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates