Advertisement

सब 2011 बैच की चाल , आज का दिन पूरी तरह आशंकाओं से भरा हुआ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज का दिन पूरी तरह आशंकाओं से भरा हुआ रहा। बीएलएड केस को लेकर लोग तरह तरह की भविष्यवाणी कर रहे थे। स्टे होने की पूरी सम्भावना लग रही थी लेकिन आज कोर्ट 7 में जस्टिस बघेल अनुपस्थित रहे जिस कारण कोर्ट 7 में 8 नंबर पर लगा बीएलएड केस कोर्ट 4 में ट्रांसफर कर दिया गया।
वहां के जज साहब भी बहुत कम समय कोर्ट में रहे जिस कारण न तो बीएलएड और न ही टीईटी मेरिट वाला केस सुना गया।

काउंसलिंग पर स्टे की खबर कुछ सफेदपोश लोगों द्वारा उड़ा दी गई थी जिससे सिद्ध होता है कि 'एक्सक्लूसिव' खबर देने के चक्कर में कुछ लोग खबर की सत्यता जाने परखे बिना ही अपने पेज पर खबर छाप देते हैं, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

अब फिलहाल 26 तारीख तक कोर्ट बन्द होने के कारण सभी केस अब 26 या उसके बाद ही सुने जाएंगे। जिससे प्रथम चक्र की काउंसलिंग सुरक्षित हो गई है।

जैसा कि मैंने 4 दिन पूर्व कहा था कि हमारा लक्ष्य फ़िलहाल केवल स्टे बचाना है ताकि भर्ती प्रक्रिया बची रहे और सुचारू रूप से चलती रहे। जिसमें हम लोग कामयाब रहे। कुछ वरिष्ठ भाई जो कल तक 'भर्ती हो जाने दो, केस मत करो' के उपदेश दे रहे थे, आज वह ही भाई बैच वरीयता के नाम पर सभी को बहलाने पर तुले हैं। खैर इसके बारे में विस्तार से बात करूँगा। फिलहाल, आप सभी जान लें, मेरा प्रयास भर्ती को सकुशल पूर्ण कराना है। जो भी इसको फ़साने की कोशिश करेगा मैं उसका विरोध करूँगा।

रही बात '2011 बैच तक बैच वरीयता केस' की, तो 2012 बैच के मेरे भाइयों, किसी की भी बातों में मत आइयेगा। यह रिट वास्तव में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर डाली गई है, जिस दिन हमने सीनियर वकील खड़ा कर दिया, इस रिट की पोल जज साहब के सामने खुल जाएगी। लेकिन चूँकि हमारी काउंसलिंग इस रिट के अंतिम निर्णय के अधीन है अतः इस रिट को गंभीरता से लेते हुए इस चुतियापे को अगली तारीख पर समाप्त कराना होगा। फ़ूट डालने वालों, कान खोल कर सुन लो, '2011 बैच तक बैच वरीयता रिट' का विरोध प्रत्येक 2012 बैच का प्रशिक्षित करेगा, चाहें डायट का हो या प्राइवेट। '2011 तक बैच वरीयता रिट' वालों ने 2012 डायट और 2012 प्राइवेट को लड़ा कर मजा लेने की घिनौनी चाल चली है, जिसको सफल नहीं होने दिया जाएगा।

संगठित रहें। हमारी आपस में जो भी बात है वह हमारा अंदरूनी मामला है लेकिन '2011 बैच तक बैच वरीयता रिट' के मामले में हम सभी एक हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news