शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में MHRD व NCTE के अधिकारीयों से संपर्क में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र साथियों........!!
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में MHRD व NCTE के अधिकारीयों से संपर्क में है। राज्य सरकार के द्वारा जो प्रस्ताव बनाकर MHRD कार्यालय को भेजा गया था उस प्रस्ताव को
न्याय विभाग भेज दिया गया है।

UPPSMS की टीम न्याय
विभाग में भी संपर्क
कर रही है।
कल इनके द्वारा MHRD
के अधिकारीयों से देर
शाम
मुलाकात हुयी परंतु जिस
अधिकारी से बात होनी
थी
वो किसी जरुरी बैठक में
PMO ऑफिस जा रहे थे।
आज पुनः UPPSMS संघ की
टीम 10 बजे MHRD
कार्यालय पहुंच कर
अपनी बात रखेंगे।
व कुछ साक्ष्य व डिटेल
अधिकारीयों के समक्ष
प्रस्तुत करेंगे।
दोपहर बाद यह टीम
NCTE कार्यालय
जायेगी।
वहा भी अधिकारीयों से
मिलने का प्रोग्राम है।
तथा UPPSMS की टीम
उत्तराखंड व अन्य
राज्यों
में जो रिलेक्स NCTE के
द्वारा दी गयी है।
उसके साक्ष्य खुद हमारी
टीम एकत्रित की हुयी
है।
जिसे वहा प्रस्तुत
करेगी।
साथियों NCTE के
अधिकारी आपको 2010
से
पहले नियुक्त शिक्षक की
श्रेणी में रख लेते है तो
आपको पूरी तरह से टेट में
छूट मिलने की उम्मीद है।
मेरे द्वारा जो भी न्यूज़
आपको दी जायेगी
UPPSMS के टीम से संपर्क
करके दी जायेगी।
दिल्ली में UPPSMS के
प्रतिनिधिमंडल में
प्रदेश महामंत्री पुनीत
चौधरी,
प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश
मिश्र,
प्रदेश मंत्री कौशल
कुमार सिंह व
अन्य पधादिकारी है।
आपका-
संतोष कुशवाहा,
कुशीनगर ( जिला
उपाध्यक्ष ) कुशीनगर।
( प्रांतीय
कोर्डिनेटर )


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC