प्रशिक्षु शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षकों का फूटा गुस्सा, घेरा बीएसए दफ्तर
ज्ञानपुर (भदोही) : मौलिक नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया। साथ ही जोरदार प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया।
कहा कि अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है लेकिन भदोही में अभी तक शासन के आदेश पर अमल नहीं किया गया।
प्रदर्शनकारी प्रशिक्षु शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पहले तो शिक्षा विभाग के अधिकारी नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए शासनादेश की बात कर रहे थे। शासनादेश जारी होने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण हुए कई माह बीत गए हैं। मौलिक नियुक्ति न मिलने से इधर- उधर भटक रहे हैं। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया तो प्रशिक्षु शिक्षक सोमवार से कार्य बहिष्कार एवं धरना देने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में इन्द्रजीत, अनिल, राकेश, अरुण, मनीष, अमित, दीपक, आलोक, आशीष, शिल्पी, अर्चना, मंजू आदि उपस्थित रहीं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC