मान-मनौव्वल के बाद शिक्षामित्रों की भूख हड़ताल स्थगित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


रामपुर। शिक्षामित्रों ने वेतन को लेकर बीएसए दफ्तर में शुरू की गई भूख हड़ताल अफसरों के मान मनौव्वल के बाद स्थगित कर दी। भूख हड़ताल स्थगित कराने के लिए अफसरों और शिक्षामित्रों के बीच आधी रात तक बातचीत चली। डीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित करने का ऐलान किया गया। अब शिक्षामित्रों की मीटिंग 18 अक्तूबर को डीएम के साथ रखी गई है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी और शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर पक्ष रखेंगे।

शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षामित्रों का समायोजन हाईकोर्ट की ओर से रद कर दिया गया है। उन्हें अभी शिक्षक पीरियड का वेतन नहीं दिया गया है। वेतन को लेकर शिक्षामित्रों ने बुधवार को बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इससे विभाग के साथ ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई थी। पंचायत चुनाव के बीच शिक्षामित्रों की भूख हड़ताल शुरू हो जाने से सरकारी अमले ने अपने स्तर से इस मसले को हल करने की कवायद शुरू की। सिटी मजिस्ट्रेट मदन गर्बियाल, एसडीएम सदर अरविंद कुमार मिश्रा और सीओ सिटी आले हसन भूख हड़ताल खत्म कराने के लिए बुधवार रात बीएसए दफ्तर पहुंचे। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक मान मनौव्वल का दौर चला। कई दफा वार्ता बेनतीजा भी हुई। आधी रात में शिक्षामित्रों के नेताओं और अफसरों के बीच अंतिम वार्ता हुई। डीएम से भी वार्ता कराई गई। डीएम के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी गई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां ने बताया कि अफसरों ने वेतन को लेकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। 18 अक्तूबर को डीएम के साथ मीटिंग रखी गई है। इसमें विभाग के लेखाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यदि इस वार्ता में भी वेतन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शिक्षामित्र फिर से आंदोलन की राह पकड़ेंगे। इस मौके पर राजपाल सिंह मौैर्य, होरी लाल सैनी, अवधेश मिश्रा समेत अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।

आधी रात तक चला मान-मनौव्वल, फिर माने शिक्षामित्र

18 अक्तूबर को डीएम के साथ होगी वार्ता इसके बाद होगा फैसला
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC