मौलिक नियुक्ति हेतु विज्ञापन टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सोनभद्र: यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के लोगों ने जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान मांग की कि ऐसे प्रशिक्षु शिक्षक जिन्होंने अक्टूबर माह का प्रशिक्षण एवं उसके उपरांत मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है।
उनकी मौलिक नियुक्ति के संदर्भ में बेसिक शिक्षा सचिव ने गत 14 अक्टूबर को शासनादेश जारी कर दिया है। इसी क्रम में बीएसए को मौलिक नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करना है जो शीघ्रता से जारी किया जाए। सभी प्रशिक्षुओं ने बीएसए से मुलाकात करने की मांग की पर वह नहीं मिले। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने कहा कि बीएसए जब तक मुलाकात कर मौलिक नियुक्ति का विज्ञापन जारी नहीं करते तब तक सभी प्रशिक्षु स्कूल का बहिष्कार कर बीएसए कार्यालय पर ही घेराव व धरना-प्रदर्शन करते रखेंगे। इस मौके पर राजेश पांडेय, कृष्णा शुक्ला, रंजना ¨सह, सीमा मौर्या, जितेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप ¨सह, शैलेंद्र, मनीष, राजकुमार मौर्या सहित आदि मोर्चा के लोग मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC