बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु आंदोलन की राह पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी भी नहीं नौकरी की गारंटी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु आंदोलन की राह पर बढ़ चले हैं। गुरुवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर सभी ने उग्र प्रदर्शन किया और द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग उठाई।

प्रशिक्षुओं ने यह भी कहा कि यदि उनकी अनसुनी हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ देंगे। कई जिलों के प्रशिक्षु गुरुवार सुबह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र नीना श्रीवास्तव के कार्यालय पर पहुंचे और इस बात पर नाराजगी जताई कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 से 31 मार्च के बीच हुई थी, लेकिन आज तक परिणाम जारी नहीं हो सका है। ऐसे में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तारीख भी घोषित नहीं हो रही है। इन दोनों प्रकरणों पर तेजी लाई जाए। यहां प्रदर्शन करने कर रहे कुछ युवा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि तीसरी काउंसिलिंग में उनका चयन हुआ है। साथ ही सत्र नियमित करने के लिए भी अफसरों पर दबाव बनाया। प्रशिक्षुओं ने यह भी कहा कि यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दो साल से नहीं हो सकी है, इसे भी जल्द कराया जाए। आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इन मांगों पर सचिव परीक्षा नियामक की ओर से कुछ स्पष्ट रूप से आश्वासन नहीं दिया गया। वहीं कार्यालय से पता चला कि टीईटी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है एवं नवंबर में बीटीसी की कई परीक्षाओं होने जा रही हैं। यहां पर बड़ी तादाद में प्रशिक्षु मौजूद थे।

हर साल शिक्षकों की सेवानिवृत्ति का चार गुना हो रहे बीटीसी प्रशिक्षित

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC