Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती में व्हाइटनर यूजर्स का बुरा हाल , नहीं मिलेगी मौलिक नियुक्ति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

(1) सफेदा प्रकरण पर सुनवाई करते हुए आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की सिंगल बेंच (जस्टिस अस्थलेकर) ने फैसला दिया है की 72825 शिक्षक भर्ती मामले में सफेदा का प्रयोग करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्बंधित विभाग जाँच करके आख्या प्रस्तुत करे एवम् विज्ञापन/प्रवेश-पत्र पर दिए गए निर्देशों
का पालन करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करे,,,सपष्ट संकेत है की सफ़ेदा लगाने वाले बाहर का रास्ता देखेंगे,,,बहुत अफ़सोस का विषय है की 27000 व्हाइटनर यूजर्स हैं लेकिन कोई इस मामले में खुलकर मोर्चे के साथ नहीं आया जिसकी वजह से मोर्चा अपने भाइयों को बचाने में नाकामयाब हुआ,,,

(2) प्रशिक्षुओं के अंकपत्र परीक्षा नियामक द्वारा आज सभी जनपदों को भेजे जाने थे किन्तु अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद पीलीभीत के अंकपत्र परीक्षा नियामक से नहीं मिल पाये हैं,,हमारा कुरियर परीक्षा नियामक में डटा हुआ है,,,,

(3) अग्रिम चरण के मानदेय के बारे में लेखा कार्यालय से हुई वार्ता के अनुसार वित्त प्रबन्धक (इलाहाबाद) से बजट 15 अक्टूबर के बाद ही अवेलेबल होगा,,उसके बाद लेखाधिकारी महोदय द्वारा बिल बनवाने सम्बन्धी एक आदेश सभी BRC को भेजा जाएगा तथा मानदेय प्रक्रिया प्रारम्भ होगी,,,कुल मिलाकर 20 दिन से अधिक का समय मानकर चलें,,,,,

(4) अगले बैच की परीक्षा का शेड्यूल इसलिए नहीं घोषित हो पा रहा है क्योंकि कुछ जनपदों का डाटा परीक्षा नियामक नहीं पहुँचा है,,,जनपद पीलीभीत का डेटा पहुँच चूका है,,,,,

(5) मौलिक नियुक्ति के बारे में आज BSA से संक्षिप्त वार्ता हुई,,,उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया बल्कि इतना कहा है की प्रशिक्षु सिस्टम के आगे-आगे चलने की कोशिश ना करें बल्कि सिस्टम को फॉलो करें,,,जैसा निदेशालय से आदेश आएगा वैसा किया जाएगा,,,,,

(6) विद्यालय बदलने/ना बदलने के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया की ये प्रशासनिक मामला है और इस बारे में अभी उनके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है,,,,
.
साथियों !
आज निश्चय ही व्हाइटनर यूजर्स का बुरा हाल होगा और वे व्यथित भी होंगे,,,दुःख और संकट की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं,,,वैसे हमारे मोर्चे ने इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के अपने AOR से संपर्क साधकर उनकी सलाह ली है,,बताया गया है की जो भी आदेश आएगा वह डाइरेक्शन इन नेचर होगा ना की बाउंड अतः संभावना पूरी-पूरी है की प्रशिक्षुओं को राहत मिल जायेगी,,,मोर्चा पुनः अपने भाइयों/बहनों से अपील करता है की मोर्चे द्वारा दी गयी सलाह/सुझाव पर समयानुकूल विचार किया करें अन्यथा परिणाम अत्यंत दुखदाई होते हैं,,,
धन्यवाद,,,,
जय हिन्द-जय टेट।।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts