शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय देने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद: आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों को जल्द से जल्द मानदेय देने की मांग की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. रूद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव में चुनाव कर्मियों को बस की व्यवस्था और दस लाख की बीमा सुविधा दी जानी चाहिए।
महिलाओं की डयूटी चुनाव में नहीं लगाई जाए। बेसिक शिक्षा में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 2004 में पत्रचार से बीएड करने वाले जो विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित एवं परीक्षा पास हैं। उन्हें टीईटी से मुक्त रखते हुए सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए। सरकार शिक्षामित्रों के संबंध में उचित एवं ठोस निर्णय ले। ताकि उनका व बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। इस मौके पर कमलेश त्रिपाठी, नीरज मिश्र, नीलिमा ठाकुर, कल्पना गुप्ता, रश्मि, डा. मुनीश, मयंकधर, गंगाधर, राजेंद्र, सुरेंद्र पांडेय, डा. गीता रंजन व नागेंद्र आदि मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC