BAREILLY: शिक्षामित्रों को सैलरी के मुद्दे पर बीएसए की चुप्पी से उनके विभाग के अधिकारी भी परेशान हो गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद करने के बाद से शिक्षामित्रों की सैलरी नहीं दी गई है। लेखाधिकारी बीएसए से पहले ही पूछ चुके हैं कि शिक्षामित्रों को किस मद में सैलरी दी जाए।
लेकिन अभी तक बीएसए ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है। एक बार फिर लेखाधिकारी ने बीएसए को लेटर लिखकर यह बीएसए से पूछा है कि सैलरी निर्गत करने के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करें। लेखाधिकारी ने यहां तक चेतावनी दी है कि स्पष्ट आदेश न होने के चलते कोई भी विपरीत स्थिति पैदा हो सकती है। शिक्षामित्रों ने आदेश न होने पर बीएसए ऑफिस में हल्ला बोल करने की चेतावनी दी है। लेखाधिकारी ने अपने लेटर में इसका भी जिक्र किया है.
30 बसों से रवाना होंगे दिल्ली
समायोजन रद होने के खिलाफ और सैलरी न मिलने के विरोध में प्रदेश भर के 1.72 लाख शिक्षामित्र 5 अक्टूबर से नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए शिक्षामित्रों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। फ्राइडे को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक व शिक्षामित्र कल्याण समिति की गांधी उद्यान में बैठक हुई। प्रदेश संरक्षक दुष्यंत चौहान ने कहा कि जब तक एमएचआरडी शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट का आदेश पारित नहीं करेगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं चंद्रपाल गंगवार व संजीव सिंह ने कहा कि सैटरडे को 12 बजे गांधी विद्यान में दोबारा मीटिंग होगी। बीएसए को सैलरी के लिए आदेश जारी करने के लिए कहा जाएगा। मामला नहीं सुलक्षा तो आंदोलन होगा। वहीं दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए शिक्षामित्र करीब 30 बसों व ट्रेन से पहुंचेंगे। बरेली के सभी 3,400 शिक्षामित्र दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC