शिक्षामित्रों की बैठक में खुली गुटबाजी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, मथुरा: शिक्षामित्र संघ के दो धड़ों की गुटबाजी प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी के सामने खुल गई। किसान भवन में आयोजित बैठक में एक धड़े ने दूसरे नेताओं पर शिक्षामित्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाया।
शिक्षक पद पर समायोजन निरस्त होने पर शिक्षामित्र पांच से सात अक्टूबर तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने की तैयारी में है। धरने के लिए आह्वान करने गुरुवार को जिले में प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी ने किसान भवन में शिक्षामित्रों के साथ बैठक की। बैठक में संजय सिसौदिया, खेम ¨सह चौधरी और गिरधारी लाल शर्मा मौजूद रहे। बैठक में ही गिरधारी लाल शर्मा ने शिक्षामित्रों से दिल्ली जाने के नाम पर वसूली करने का आरोप कुछ नेताओं पर लगाते हुए कहा कि शिक्षामित्रों को अपने खर्चे पर खुद दिल्ली जाने को कहा जाए। इस पर प्रांतीय महामंत्री ने उनकी बात का समर्थन किया।
बैठक में संजय कटारा, वीरेंद्र चौधरी, नीरज गुप्ता, हरभान ¨सह, रामबाबू, गंगाचरन चौधरी, तेजवीर, सतेंद्र, योगेश जादौन, जीतपाल, प्रिया शर्मा, लता शर्मा, संगीता राघव, मुंशिफ अली, तेजवीर ¨सह, राजकुमार चौधरी, राम कुमार, प्रहलाद ¨सह, राज कुमार, जय प्रकाश, अनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, वृंदावन में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक में पंकज निषाद, हाकिम ¨सह, रश्मि शर्मा, बीना वर्मा, अनीसा, उर्मिला, नीलम, मिथिलेश, ममता वर्मा, सतीश, यतेंद्र आदि ने जंतर-मंतर धरने को सफल बनाने का संकल्प लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC