बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया व्यवसायिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गाजीपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित व विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में व्यवसायिक अभ्यर्थियों का फंसा पेंच अब सुलझता नजर आ रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने व्यवसायिक अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है।
चयन समिति के अनुमोदन के बाद शीघ्र ही नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद जूनियर शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। जिले में जूनियर शिक्षकों के कुल 540 पद पर नियुक्ति होनी थी। इसमें से 487 गणित व विज्ञान की और शेष व्यवसायिक वर्ग की सीट शामिल है। गणित व विज्ञान के अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र तो जारी कर दिया गया लेकिन किसी कारण व्यवसायिक वर्ग के अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय पर हंगामा भी किया था।
शासन से आदेश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अब व्यवसायिक वर्ग का नियुक्ति पत्र जारी करने संबंधी पत्रावली तैयार कर लिया है। उस पर समिति का अनुमोदन होना है। समिति के सचिव व अन्य सदस्यों का हस्ताक्षर हो चुका है, बस समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य का हस्ताक्षर बाकी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने बताया कि डायट प्राचार्य का हस्ताक्षर होते ही व्यवसायिक वर्ग के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC