Breaking News : शिक्षामित्रों का धरना सफल - NCTE सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के पक्ष में दाखिल करेगी शपथ पत्र

शिक्षामित्रों का धरना सफल। उत्तराखंड के तर्ज़ पर NCTE देगी टेट से छूट।
NCTE सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के पक्ष में दाखिल करेगी शपथ पत्र। धरना इसी आश्वाशन पर स्थगित।
नई दिल्ली।
संतोष कुशवाहा, कुशीनगर।
आज दिल्ली के जंतर मंतर पर शिक्षामित्रों ने समायोजन
निरस्त होने के बाद MHRD व NCTE के विरोध
में धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन से पूरा दिल्ली प्रशासन अस्त व्यस्त
दिखाई दिया।
इस विशाल जनसमूह को देखते हुए
मानव संसाधन विकास मंत्रालय व एन.सी.टी.ई के
अधिकारीयों के कान खड़े हुए।
और शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से
वार्ता की।
वार्ता के दौरान MHRD के सचिव व NCTE के अधिकारीयों
ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया की आपको एक हफ्ते में
उत्तराखंड के तर्ज़ पर टेट से छूट का पत्र व
सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के समयोजन में
आपके पक्ष में शपथ पत्र दाखिल करेंगे।
इसी को देखते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष
गाज़ी इमाम आला ने धरने के स्थगित कर दिया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC