Advertisement

NCTE से सफल वार्ता के बाद शिक्षामित्रों का प्रदर्शन खत्म : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UP से दिल्ली पहुंचे शिक्षामित्र, जंतर-मंतर पर आवाज बुलंद की; 'हमारा सम्मान वापस दो', 'रोटी दो या फांसी दो' जैसे नारे लगाकर शिक्षामित्रों ने किया अपना विरोध : जंतर-मंतर पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन खत्म, NCTE से सफल वार्ता के बाद प्रदर्शन खत्म, NCTE ने शिक्षामित्रों से मांगा एक हफ्ते का वक्त |

शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर बरकरार रखने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र सोमवार को जंतर-मंतर पहुंचे। यूपी के तमाम जिलों से बसों-ट्रेनों से पहुंचकर शिक्षामित्रों ने अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षामित्रों की भारी तादाद से जंतर-मंतर और आसपास इलाके की सड़कें खचाखच भर गई।
हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद्द करने के खिलाफ 'हमारा सम्मान वापस दो', 'रोटी दो या फांसी दो' जैसे नारे लगाकर शिक्षामित्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया। यहां भारी संख्या में महिला शिक्षामित्रों ने भी भागीदारी की। सभी शिक्षामित्र सात अक्तूबर तक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
यूपी में शिक्षकों के समायोजन रद्द करके उन्हें प्रवेश परीक्षा के जरिये समायोजित करने के हाईकोर्ट के फैसले के बाद से पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों में उबाल है। काफी दिनों से प्रदेश भर में इसके खिलाफ विरोध जारी है। शिक्षामित्र टीईटी परीक्षा से छूट देने और समायोजन में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से तकरीबन 20 हजार से भी ज्यादा शिक्षामित्र सुबह-सुबह जंतर-मंतर पहुंच गए। दोपहर एक बजे तक जंतर-मंतर और आसपास के इलाकों की सड़कों में भीड़ से लगभग जाम की स्थिति बन गई। दूर से सफर करके आए महिला शिक्षामित्रों के कई जत्थे सड़कों पर ही बैठ गए। हाथों में तख्ती लिए नारे लिखकर ये जत्थे वहीं बैठकर विरोध जताने लगे। यहां लोग बसों और ट्रेनों से पहुंचे थे।
यहां इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, बलिया, बहराइच, गोंडा, बस्ती, कानपुर, मेरठ, बिजनौर, आगरा सहित यूपी के तकरीबन सभी जिलों से शिक्षामित्रों के संगठन बसों में भरकर यहां पहुंचे। पुलिस ने यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बैरीकेडिंग लगाई थी। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news