क्या शिक्षामित्रो को टेट से छूट मिल सकती है ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1. अगर कोई शिक्षामित्रो का हितेषी और उनके लिए रोजी रोटी की व्यवस्था की सोचता है तो उसका केवल और एक ही रास्ता है ।
** उनको किसी ncte से मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्था से नियमित (रेगुलर) या राजश्री टंडन और इग्नू (अनियमित) बी.एड. या बीटीसी या बीएलएड की डिग्री डिप्लोमा कराकर और फिर टेट परीक्षा में पास कराकर आने वाली भर्तियो में आवेदन करने की सलाह दे । उसके बाद आवेदन की फीस, अंतिम तिथि, नेटवर्क की परेशानी, बैंक की लाइन, और मेरिट का इंतज़ार, सर्वर फेल , फिर काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र जारी होना । आदि प्रक्रियाओ से गुजरना होगा।
2 . इसके अलावा अगर कोई अन्यत्र सलाह दे रहा है तो शिक्षामित्रो को समझ जाना चाहिए वह उसका हितेषी नही बल्कि कोई उच्च कोटि का दुश्मन है ।
3. एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार अपनी खुद की नियुक्ति को न्यायपालिका के सामने बचाने में असफल रह चुकी है तो एक लोकसभा क्षेत्र का MP क्या कर लेगा , सब कुछ सुप्रीम कोर्ट और ncte के अनुसार ही चल रहा है । इन वोट बैंक की राजनीती करने वालो के भरोसे नही । 
4. अगर कुछ होना संभव था तो वह केवल फैसले से पहले ही पूर्व ही हो सकता था। फैसले के बाद संविधान नही बदला करते है ।
5. RTE 2009 को लागु हुए 5 वर्ष हो चुके है । अगर 5 साल बाद एक प्रदेश को नियमो से कोई परेशानी है तो अगले वर्ष किसी दूसरे प्रदेश को कोई और परेशानी हो सकती है । फिर तो RTE का नाम ही बदल कर "राईट टू अपनी मर्जी" कर दिया तो सही रहेगा ।
6. और अंत में साथियो ध्यान रखे कोई भी नेता किसी मंच से यह नही कह सकता कि हम तुम्हारे साथ नही है। सभी नेता सभी मंचो से बस यही कहते है । " हम आपके साथ है और आपके लिए हर संभव प्रयास करेंगे आप निश्चिन्त रहे, धन्यवाद"" 
और फिर भाषण के बाद अपने PA से धीरे से पूछते है ये सब किस बात को लेकर इकठ्ठा थे ???? फिर उनको थोडा बहुत समझ में आता है कि मामला क्या था ??
7 . साथियो निश्चिन्त रहे खुश रहे । और समय पर भरोसा रखे आपके साथ कुछ भी बुरा नही होने वाला ।
धन्यवाद
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC