नई दिल्ली : नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रनऊ। सहायक शिक्षक के पद पर बरकरार रखने की मांग को लेकर सोमवार को हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के सामने मांग रखी कि शिक्षक बनाए जाने के लिए उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट दी जाए। इसके न होने से प्रदेश के करीब 1.70 लाख शिक्षा मित्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। हाईकोर्ट की तरफ से समायोजन रद्द करने के खिलाफ ‘हमारा सम्मान वापस दो’, ‘रोटी दो या फांसी दो’ के नारे लगाकर शिक्षामित्रों ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद एनसीटीई के सदस्य सचिव जुगल किशोर से समाधान का आश्वासन मिलने के बाद शिक्षामित्रों ने धरना समाप्त कर दिया। शिक्षामित्रों की मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अपर सचिव रीना रे से मुलाकात कराई गई और उन्होंने एनसीटीई के सदस्य सचिव से उनकी बात कराई।
शिक्षामित्रों ने जंतर-मंतर पर तीन दिनी धरना देने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने केवल एक दिन ही अनुमति दी। जंतर-मंतर पर सोमवार को धरना दे रहे शिक्षामित्रों का साथ देने के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी व जगदंबिका पाल पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल शिवकुमार शुक्ला, जितेंद्र शाही, गाजी इमाम आला, अनिल यादव, पुनीत चौधरी, कौशल कुमार सिंह व रमेश मिश्रा की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अपर सचिव से मुलाकात कराई गई। उन्होंने शिक्षामित्रों की बातचीत एनसीटीई के सदस्य सचिव से कराई। आश्वासन मिलने के बाद शिक्षामित्रों का धरना समाप्त हो गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
प्रदर्शनकारियों ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के सामने मांग रखी कि शिक्षक बनाए जाने के लिए उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट दी जाए। इसके न होने से प्रदेश के करीब 1.70 लाख शिक्षा मित्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। हाईकोर्ट की तरफ से समायोजन रद्द करने के खिलाफ ‘हमारा सम्मान वापस दो’, ‘रोटी दो या फांसी दो’ के नारे लगाकर शिक्षामित्रों ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद एनसीटीई के सदस्य सचिव जुगल किशोर से समाधान का आश्वासन मिलने के बाद शिक्षामित्रों ने धरना समाप्त कर दिया। शिक्षामित्रों की मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अपर सचिव रीना रे से मुलाकात कराई गई और उन्होंने एनसीटीई के सदस्य सचिव से उनकी बात कराई।
शिक्षामित्रों ने जंतर-मंतर पर तीन दिनी धरना देने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने केवल एक दिन ही अनुमति दी। जंतर-मंतर पर सोमवार को धरना दे रहे शिक्षामित्रों का साथ देने के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी व जगदंबिका पाल पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल शिवकुमार शुक्ला, जितेंद्र शाही, गाजी इमाम आला, अनिल यादव, पुनीत चौधरी, कौशल कुमार सिंह व रमेश मिश्रा की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अपर सचिव से मुलाकात कराई गई। उन्होंने शिक्षामित्रों की बातचीत एनसीटीई के सदस्य सचिव से कराई। आश्वासन मिलने के बाद शिक्षामित्रों का धरना समाप्त हो गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC