Breaking Posts

Top Post Ad

BIG BREAKING NEWS - शिक्षामित्रों के टी ई टी उत्तीर्ण करने के अरमानो पर फेरा पानी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

BIG BREAKING NEWS
सर्वप्रथम __________________ सभी टी ई टी 2011 एवं बी टी सी अभ्यर्थियों को इस शानदार सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं _________________
दोस्तों ,, हमारी टीम ( Mayank Tiwari Pravin Kumar Srivastava Neelesh Shukla shashank singh solanki Santosh Chaturvedi Shailendra Singh ) ने शिक्षामित्रों के टी ई टी उत्तीर्ण करने के अरमानो पर फेरा पानी
___________________________________
दोस्तों ,, हम सभी ने मिलकर भाई प्रवीण श्रीवास्तव जी के नाम से एक याचिका हाइकोर्ट इलाहबाद में डाली थी ,,
जिसकी संख्या A 3966/ 2016 है ,,,,, जिसकी सुनवाई आज justice PKS Baghel जी की बेंच में हुई ________
जिसमे माँ कोर्ट ने सरकारी वकील को फटकार लगाते हुए कहा ,,,,, कि जब शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया गया है फिर आप किस आधार पर इनको टी ई टी परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर रहे हैं ,,,,
क्या समायोजन निरस्त करने के पश्चात NCTE ने इनको परीक्षा में बैठने को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी किया है _________ जिस पर सरकारी वकील साहब चुप्पी साध गए __________
जिससे Hon Baghel Sahab ने तल्ख टिप्पणी करते हुए आगामी 9 तारीख को सरकार से इस असंवैधानिक कृत्य पर Counter माँगा _____________________
चूँकि जज साहब ने त्वरित प्रभाव से परीक्षा पर स्थगन इसलिए नही दिया क्योंकि इसमें शिक्षामित्रों के साथ – साथ अन्य अभ्यर्थी ( बी टी सी ,, बी एड ) भी शामिल हो रहे हैं ,,,,, उनका हित प्रभावित होता ,,,,,,,,
अतः कोर्ट ने टिप्पणी की है कि यदि वह सरकार के counter से असहमत हुई तो शिक्षामित्रों का टी ई टी exam रद्द माना जाएगा ,,,,,,,,
कुछ चिन्दी टाइप के लोगों ने ये टिप्पणी की थी कि शशांक सिंह सोलंकी का अंदाज़ शायराना है ,, तो उनके लिए सिर्फ इतना ही कहना है ,,,,,
मेरे लफ़्ज़ों से ना कर मेरे किरदार का फैसला ,,
तेरा वज़ूद मिट जाएगा मेरी हकीकत ढूंढते-ढूंढते !!!!!
दोस्तों ,, हमारी टीम का आपसे वादा है कि समस्त टी ई टी बेरोज़गारों के हितों के लिए न्यायालय की लड़ाई में अपना सर्वोत्तम प्रयास करते हुए अंतिम टी ई टी अभ्यर्थी के चयन होने तक ,, चैन की साँस नही लेंगे ,,,,,,,,,
शेष आदेश अपलोड होने के बाद !!!!
आपका शशांक सिंह सोलंकी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook