पेंशन बहाली और जीपीएफ कटौती की शिक्षकों ने उठाई मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कासगंज: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने कासगंज के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीवान सिंह को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और जीपीएफ कटौती के करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में बीएसए को दिए ज्ञापन में कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पुरानी पेंशन बहाल करते हुए जीपीएफ कटौती के संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई अमल नहीं हुआ है।


जबकि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सुल्तानपुर, मैनपुरी, इलाहाबाद आदि जिलों में बेसिक शिक्षाधिकारियों ने जनवरी 2016 से जीपीएफ कटौती शुरू दी है। शिक्षकों ने मांग की है कि शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन के तहत जीपीएफ कटौती कराई जाए। चेतन्य कुमार, शाहिद परवेज, गीतम सिंह, ब्रजेश कुमार, जावेद असलम, संतोष कुमार, राधाकृष्ण, प्रमोद कुमार, प्रवीन कुमार सिंह भदौरिया, रमेश चंद्र, रिचा शाक्य, ऋषि कुमार, राकेश कुमार, हाकिम सिंह, मनोज कुमार, केसर सिंह आदि मौजूद रहे।
पेंशन बहाली की शिक्षकों ने उठाई मांग
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC