प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर याचियों ने फिर आंदोलन कर दिया शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर याचियों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते तीन तक चलने के बाद जो आंदोलन स्थगित हुआ था वही गुरुवार से आगे बढ़ा है।
याचियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने वादे के अनुरूप नियुक्ति पाने के दावेदारों की सूची ऑनलाइन अपलोड नहीं की है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 1100 उन याचियों की नियुक्ति होनी है, जिनकी याचिकाएं हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में लंबित हैं।
यह बात सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश के महाधिवक्ता के कहने के बाद से याची नियुक्ति पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। याचियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में एक महीने में नियुक्ति देने का वादा किया गया था, लेकिन दो माह बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर युवाओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का घेराव कर अनशन शुरू कर दिया।
 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर याचियों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC