30 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आंदोलन जारी, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भर्ती करने की मांग कर रहे बीटीसी 2013 बैच बेरोजगार

शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को भी शिक्षक भर्ती को लेकर आंदोलन जारी रहा। युवा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। बीटीसी 2013 बैच के यह युवा पिछले
एक सप्ताह से परिषद सचिव कार्यालय के सामने आंदोलन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जब तक भर्ती के संबंध में शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा जाएगा। आंदोलन चलता रहेगा।
बालसन चौराहे पर पैदल मार्च आज : बीएड उत्थान जनसंघर्ष मोर्चा उप्र बुधवार को बालसन चौराहे से पैदल मार्च शुरू करेगा।
यह मार्च चंद्रशेखर आजाद पार्क होते हुए लोकसेवा आयोग तक होगा। युवा स्कूलों में भर्तियों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह व अजय सिंह ने सभी साथियों से सुबह दस बजे बालसन चौराहे पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines