समायोजन से वंचित शिक्षामित्र और समायोजित शिक्षकों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

हाथरस : समायोजन से वंचित शिक्षामित्र और समायोजित शिक्षकों ने लखनऊ जाकर अपनी मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज कराई। अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने विज्ञप्ति में कहा है कि 18 अक्टूबर से प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लखनऊ में चल रहा है।
23 अक्टूबर को उनके नेतृत्व में शिक्षक व शिक्षामित्र लखनऊ गए थे। प्रदेश के 26 हजार शिक्षामित्र समायोजन से वंचित रह गए हैं। उनकी प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें तीस हजार रुपये हर माह मानदेय बतौर दिया जाए। शिक्षकों के जनपदीय तबादला आदेश तीस अगस्त के अनुपालन में दिया जाए। लखनऊ में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। हाथरस जिले से लखनऊ जाने वालों में मूलचंद माहौर, प्रमोद सैंगर, मुकेश सैंगर, मुकेश उपाध्याय, राजेन्द्र शर्मा, राजकमल शर्मा, रंजनी शर्मा, रेखा, जितेन्द्र गौतम, जितेन्द्र मदनावत, अजय तिवारी, पूरन ¨सह, अब्दुल रहीम, श्यामबाबू, राकेश पाठक आदि शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines