बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को मिली हाईकोर्ट से राहत, कोर्ट ने दिए बहाली के आदेश

बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने उन्हें बहाल किए जाने के आदेश जारी किए हैं। शिक्षाकर्मियों ने 20 अक्टूबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को हाईकोर्ट ने बहाली के साथ-
साथ वेतन दिए जाने के आदेश भी जारी किए हैं।
मालूम हो कि बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.सत्यनारायण ने जनपद के सात शिक्षाकर्मियों को नियम विरुद्ध नियुक्त होने का आरोप लगाते हुए 12 सितंबर को बर्खास्तगी के नोटिस जारी कर दिए थे। जिसमें असमोली ब्लाक के प्रमोद कुमार, भास्कर शर्मा व रविशंकर, सम्भल ब्लाक में अरविन्द कुमार, पुष्पेंद्र कुमार व योगेंद्रपाल सिंह तथा बनियाखेड़ा ब्लाक के नवनीत कुमार को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया था। योगेंद्रपाल सिंह, नवनीत कुमार, भास्कर शर्मा, रविशंकर ने 20 अक्टूबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इनके द्वारा बताया गया कि 25 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने इन शिक्षाकर्मियों को राहत देते हुए बहाल किए जाने के आदेश दिए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines