नोटबंदी के बाद पहली बार वेतन का दिन आ रहा, कैसे मिल सकेगा वेतन

नोटबंदी के बाद पहली बार वेतन का दिन आ रहा है। जानकारो का मानना है कि वेतन मिलने के दिनो में पैसों की सर्वाधिक निकासी होती है। बुधवार व गुरुवार को इस लिहाज से बैंकों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
आरबीआइ ने वेतन निकासी के दिनों के अतिरिक्त काउंटर बनाने के निर्देश दिए थे।
फिलहाल जिले के बैंकों में ऐसी कोई तैयारी नहीं है। बैंक प्रबंधकों का कहना है कि नए अतिरिक्त काउंटर के लिए स्टाफ नहीं है। इसके चलते समस्या बढ़ने के आसार हैं। नोटबंदी के 22 दिन बाद भी नकदी का मसला हल नहीं हो पा रहा है। बैंकों में अधिकांश स्टाफ को पैसा जमा करने और भुगतान करने के लिए काउंटरों पर लगा दिया गया है। इसके बाद भी भीड़ लगातार जारी है। ऐसे में महीने के आखिर में कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाने को उनके पास स्टाफ नहीं है। स्टेट बैंक में इस समय कैश के सात काउंटर चल रहे हैं। मुख्य प्रबंधक स्वामीनाथ दुबे का कहना था कि पहले ही पर्याप्त काउंटर बना दिए गए हैं। अब अतिरिक्त काउंटर बनाने के लिए उनके पास स्टाफ नहीं है। बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक राजाराम गुप्ता का कहना था कि वैसे तो 10 काउंटर बनाए गए हैं। इसमें से चार काउंटर पर कैश का लेन-देन हो रहा है। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाने की कोई योजना नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines