फर्जीवाड़ा कर नौकरी कर रहे शिक्षक से जवाब तलब, मृत शिक्षक के स्थान पर कर रहा नौकरी

 बलरामपुर : जिले के बेसिक शिक्षा महकमें में फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने वालों की शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
गोंडा जिले के मनिकापुर के रुद्रगढ़ नौसी में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद ने जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव से एक और शिक्षक द्वारा मृत शिक्षक के पद पर नाम बदलकर नौकरी करने की शिकायत की है।
 1शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके गांव में रहने वाले जगदंबा प्रसाद गुप्ता पुत्र मथुरा प्रसाद जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक विजय प्रकाश वर्मा के नाम पर नौकरी कर रहे हैं। आरोप है कि फैजाबाद जिले के बीकापुर के नरायनपुर में रहने वाले विजय प्रकाश की तैनाती जिले में सहायक अध्यापक के पद पर 1997 में हुई थी। नियुक्ति के कुछ ही महीने बाद विजय प्रकाश की सर्पदंश से मौत हो गई। आरोप है कि मृतक के परिवार में अन्य लोगों के न होने का लाभ उठाते हुए जगदंबा प्रसाद ने विभागीय कर्मचारियों से साठगांठ कर फर्जीवाड़ा कर विजय प्रकाश की जगह अपनी फोटो लगवा दी और सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी हासिल कर ली। आरोप है कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आरोपी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं शिक्षक विजय कुमार ने आरोप को निराधार बनाया है।6मृत शिक्षक के स्थान पर नौकरी करने का आरोपविभाग में एक नाम के दो शिक्षक तैनात होने से दूसरे शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया था। जबकि आरोपित शिक्षक पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर सेमरी में तैनात है। आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए पांच दिसंबर के कार्यालय में तलब किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी1- रमेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines