RO-ARO EXAM: आरओ परीक्षा में धरे गए 18 फर्जी कक्ष निरीक्षक कार्रवाई

जासं, इलाहाबाद : हाईकोर्ट की रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) की परीक्षा में नकल कराने की कोशिश कर रहे 18 फर्जी कक्ष निरीक्षकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं धूमनगंज पुलिस ने शांति देवी इंटरनेशनल स्कूल में ब्लू टूथ के जरिए नकल कर रहे साहिल बैस निवासी रामबाग को गिरफ्तार किया। मास्टर माइंड तेलियरगंज निवासी संजय उर्फ बंटी समेत कई अन्य की देर रात तक तलाश जारी रही। 1जिले में 34 केंद्रों पर परीक्षा थी। दोपहर 12 बजे क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीम ने कटरा में बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज से दरभंगा और धवरिया बिहार के विजय व वीरेन्द्र मंडल को धर दबोचा। इनके पास फर्जी कक्ष निरीक्षक के पहचान पत्र मिले। नैनी, झूंसी, कटरा, धूमनगंज से 16 फर्जी कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने जंक्शन से कुछ युवकों को इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। झूंसी के सरायतकी स्थित सालिगराम जायसवाल कालेज में पर्चा लेकर भाग रहे सात परीक्षार्थियों को कर्मचारियों ने दबोच लिया। पुलिस ने राहुल निवासी रायबरेली, विनोद यादव-गाजीपुर, सुशील यादव-जौनपुर, अंकित त्रिपाठी-आजमगढ़, प्रवीण-आजमगढ़, रमाकांत-वाराणसी व संदीप यादव-नैका झूंसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। 1’>>धूमनगंज में मुन्नाभाई गिरफ्तार, कई और की तलाश में छापेमारी1’>>झूंसी में प्रश्न पत्र लेकर भाग रहे थे अभ्यर्थी, सात पर रिपोर्ट दर्जबिहार गैंग में कोचिंग संचालक व शिक्षक भी शामिल

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines