Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी कैबिनेट बैठक में हुआ अहम फैसला : शिक्षामित्रों को मिली राहत, सरकार ने 25 अंकों का दिया वेटेज

खनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज शिक्षामित्रों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी है। बता दें आज यूपी कैबिनेट की बैठक में शिक्षामित्रों को वेटेज देने के फैसले को स्वीकृति दे दी है।
  लोकभवन में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में शिक्षामित्रों को बड़ी राहत देते हुए सहायक शिक्षकों की भर्ती में वेटेज देने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों में वेटेज देने का प्रस्ताव रखा था। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद शिक्षामित्रों को अब आने वाली नियुक्तियों में 25 अंक का वेटेज मिलेगा। हालांकि शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट प्रदान नहीं की गयी है।

शिक्षा‌ विभाग के प्रस्ताव का विरोध किया था

दरअसल टीईटी पास अभ्यार्थियों ने शिक्षा‌ विभाग के इस प्रस्ताव का विरोध किया था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब उत्तर प्रदेश के उन शिक्षमित्रों को सहायक अध्यापक पद पर स्थायी नियुक्ति में वेटेज दिया जाएगा, जो दो साल में टीईटी पास कर लेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास शिक्षामित्रों को 2.5 अंक प्रति वर्ष के हिसाब से वेटेज दिया जायेगा, जो अधिकतम 25 अंक होगा।

शिक्षामित्रों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी


कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कैबिनेट में शिक्षामित्रों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक बनने के लिए अब परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा टीईटी क्वालीफाई करने के बाद देनी होगी। शिक्षक भर्ती की मेरिट में लिखित परीक्षा के भी अंक जोड़े जायेंगे। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अब यूपी में लिखित परीक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 60 नंबर लिखित और 40 एकेडमिक होंगे. इस परीक्षा में सिर्फ टीईटी पास अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सरकार अनुपालन करेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook