Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वेन्द्र विक्रम जी निदेशक बेसिक शिक्षा से की मुलाकात, मिला आश्वसन

👉टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वेन्द्र विक्रम जी निदेशक बेसिक शिक्षा से मुलाकात किया!

👉टेट पास शिक्षामित्रों के हितों मे छ: सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपकर जल्द से उसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया!
👉साथ ही अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह से से वार्ता के लिये समय दिलाते का अनुरोध करेगा! जिसपर निदेशक साहब ने पूर्ण आश्वासन दिया!
👉संगठन मे उनको बिश्वास दिलाया कि टेट पास शिक्षामित्र समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य कर रहे है! और किसी भी शासन विरोधी गतिविधि मे शामिल नही हो रहे है!
👉लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में पूछने पर इन्होने सिर्फ कोरी अफबाह कहा हमने भी पेपर मे ही पढा था!
👉मूल पद पर स्कूलों के विकल्प के सवाल पर उन्होनें कहा इसी सप्ताह स्पष्ट निर्देश जारी हो जायेगे!
👉1.37000 समायोजित शिक्षामित्रों के सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर के भुगतान के निर्देश भी दिये जा चुके है! आपलोगों को 31 जुलाई तक का पूरा भुगतान मिलेगा!
👉इस मौके पर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ह्रदयेश दुबे, प्रान्तीय महामंत्री पारस वर्मा, प्रान्तीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, प्रान्तीय महासचिव अनुज त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बरेली, कुशीनगर मौजूद रहे! धन्यवाद
*आपका:-टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश!!*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook