आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हड़ताल खत्म न की तो कट सकता है मानदेय

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने यदि हड़ताल नहीं खत्म की तो उन्हें मानदेय का भुगतान कर पाना संभव नहीं होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 21 अक्टूबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं। इस दिशा में वाराणसी के जिलाधिकारी ने भी पत्र जारी कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से काम पर वापस आने के निर्देश दिए हैं। बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ को पत्र लिख कर स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन पर रोक लगी है। लिहाजा प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि आगनबाड़ी कार्यत्रियां अपने जिलों में काम नहीं करेंगी तो ‘नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर मानदेय दे पाना संभव नहीं होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines