Breaking Posts

Top Post Ad

अब शिक्षक भर्ती पर ‘तीसरी आंख’ की नजर, इविवि में शिक्षकों के 542 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई तेज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती पर तीसरी आंख रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने एक हाईपावर कमेटी का गठन कर दिया है, जोकि शिक्षक भर्ती पर निगाह रखेगी।
इसके अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण, वित्तीय मामलों के ग्रीवांस का भी निराकरण करेगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 542 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब अब आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग का काम शुरू होना है। अभी से शिक्षक भर्ती के लिए नेताओं और प्रशासकों की सिफारिश आनी शुरू हो गई। भर्ती के नाम पर कुछ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। भर्ती में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने, शिकायतों के निस्तारण के लिए कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने प्रो. मनमोहन कृष्ण की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी का गठन किया है। इसमें प्रो. आरके सिंह, वित्त अधिकारी प्रो. एनके शुक्ला, पंकज कुमार शामिल हैं। यह कमेटी वर्षो से लंबित कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं को भी सुनेगी और उन्हें दूर करेगी। साथ ही वित्तीय मामलों से जुड़े ग्रीवांस को भी दूर करेगी।

न्यायमूर्ति की भी रहेगी निगाह : शिक्षक भर्ती पर रिटायर्ड न्यायमूर्ति आरआरके त्रिवेदी की भी निगाह रहेगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सजग किया गया है कि वे दलालों से बचें। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। मेरिट वाले ही शिक्षक पद पर नियुक्त होंगे। किसी भी तरह की शिकायत प्रमाण के साथ अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति आरआरके त्रिवेदी से उनके मोबाइल नंबर 9807004681 पर की जी सकती है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook