उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने दूसरे दिन दिया धरना

पीलीभीत: अवशेष बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर पर दूसरे दिन धरना देकर विरोध जताया। समस्या निस्तारण होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया।

जिलाध्यक्ष हरिओम पांडेय के निर्देशन में शिक्षामित्र अवशेष बकाया भुगतान की मांग को लेकर दो दिनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षामित्रों ने लेखाधिकारी का घेराव कर विरोध जताया।

इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी के साथ बैठकर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। समस्याओं के निस्तारण की मांग की। लेखाधिकारी ने बताया कि बरखेड़ा, अमरिया, ललौरीखेड़ा, और मरौरी के बिल तैयार हैं। बीसलपुर और बिलसंडा के बिल लगभग पूरे होने की स्थिति में है। जल्द ही बकाया का भुगतान करा दिया जाएगा। धरना देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष राम ¨सह, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल वर्मा, राजेंद्र कुमार, छत्रपाल, इंद्रपाल, अजयपाल शर्मा, राजपटेल, वीरेंद्र पाल, नरेंद्रपाल, उर्मिला कुमारी, गिरधारी लाल, अमरदीप, राम ¨सह राठौर, रामवीर माथुर, सतीश कुमार, महेंद्रपाल आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines