बेसिक शिक्षा के अंतर्गत तैनात शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं

ज्ञानपुर (भदोही) : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के बैनर तले शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा।
शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालयों पर भेजने का आदेश जारी करने, बकाया छह दिन का वेतन एवं बेसिक परियोजना के तहत नियुक्त शिक्षामित्रों के तीन माह का मानदेय खाते में भेजने की मांग की।

जिलाध्यक्ष क्रांतिमान शुक्ल के नेतृत्व में दोपहर बाद बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्रों ने कहा कि समायोजन रद होने के बाद शासन द्वारा उन्हें अपने मूल विद्यालयों पर वापस भेजने, साथ में छह दिन के वेतन व एक अगस्त से मानदेय देने के आदेश के बाद भी वेतन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर बेसिक शिक्षा के अंतर्गत तैनात शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं दिया जा सका है। कहा कि मूल विद्यालय पर वापस भेजने का आदेश न होने से शिक्षामित्रों को कई किलोमीटर दूर जाकर शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को पत्रक सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में कई शिक्षामित्र शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines