अवशेष वेतन को लेकर शिक्षामित्रों ने दिया धरना

पीलीभीत : अवशेष वेतन भुगतान न होने से गुस्साए शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का स्टाफ नदारद रहा।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जनपद के समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र बन गए। शिक्षामित्रों के बकाया देयकों का भुगतान न होने पर कई बार बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। पिछले दिनों सिटी मजिस्ट्रेट ने मध्यस्थता कर अवशेष भुगतान जल्द कराने पर निर्णय लिया गया। अवशेष वेतन का भुगतान न होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने घरना देकर विरोध दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी के क्लर्क गायब रहे। जिलाध्यक्ष हरिओम पांडेय ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना समाप्त नहीं होगा। एडी बेसिक और बीएसए को ज्ञापन भेजा गया। धरना में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा, नरेंद्रपाल ¨सह, आदर्श पटेल, सोमपाल ¨सह, अनोखेलाल, रामपाल, लालाराम, रामनरेश पांडेय, जया गंगवार, निमिष कुमारी, मीरा देवी, सरफुद्दीन खां, कामेश्वरी, नीरज, गीता गुप्ता, रूपाली, अनूप मिश्र, हरीश गंगवार, अनिल शर्मा, परीक्षिता ¨सह आदि मौजूद रहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines