Breaking Posts

Top Post Ad

UPPSC INTERVIEW SCAM: पीसीएस इंटरव्यू के नाम पर की गई लाखों की ठगी, लोवर सब आर्डिनेट का साक्षात्कार क्वालीफाई कराने को लिए 17 लाख

पीसीएस परीक्षा का इंटरव्यू पास कराने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। लोकसेवा आयोग के लोवर सब आर्डिनेट का इंटरव्यू क्वालीफाई कराने के नाम पर एक शख्स से 17 लाख रुपये वसूले गए। रिजल्ट आने पर फर्जीवाड़े की पोल खुल गई।
ठगी का शिकार हुए परिवार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले का खुलासा किया है। आरोप है कि इसी प्रकार तमाम लोगों को इंटरव्यू में पास कराने के नाम पर ठगी की गई। मामला कौशांबी और इलाहाबाद से जुड़ा है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच कर शुरू कर दी है। 1कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा रक्सवारा निवासी मुजीब अहमद पुत्र अब्दुल हमीद ने अफसरों से मुलाकात कर बताया कि उनका भतीजा रशीद अहमद का लोवर सब आर्डिनेट का साक्षात्कार था। इस दौरान मदीना कालोनी करेली के रहने वाले गुलाब नबी अख्तर ने संपर्क किया। कहा कि इंटरव्यू पास कराने के लिए रुपये लगेंगे। 17 लाख रुपये में मामला तय हो जाएगा। मुजीब का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों को दिखाकर 17 लाख रुपये ले लिए गए। 1इंटरव्यू का परिणाम आने पर फर्जीवाड़ा का पता चला। चयन सूची में रशीद का नाम ही नहीं आया। जब उस शख्स से संपर्क किया गया तो उसने धमकी दी। पता चला कई और लोगों से ठगी की गई है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स की तलाश कर रही है।’>>लोवर सब आर्डिनेट का साक्षात्कार क्वालीफाई कराने को लिए 17 लाख1’>> करेली के शख्स पर आरोप, कई और को भी बनाया ठगी का शिकार

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook