मूल विद्यालय पहुँच कर राहत महशूस किए शिक्षामित्र बीएसए ने दी बड़ी राहत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो) –  प्रतापगढ़ जनपद में शत प्रतिशत शिक्षामित्रों के हुए समायोजन से विकल्प के तौर पर मूल विकासखण्डों से हट कर समायोजन पाए शिक्षामित्रों को बीएसए ने बड़ी राहत दी है अब ऐसे शिक्षामित्रों को
अपने गाँवो के स्कूलों में एकबार पुनः तैनाती मिली है जिससे उन शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिली है जो दूर दराज स्कूलो से शिक्षक पद पर समायोजित होकर आये थे।
बतादें कि पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे एस टी हुसैन ने जनपद में परिषदीय स्कूलों में रिक्तियां न होने के बावजूद प्रशिक्षित शत प्रतिशत शिक्षामित्रों का समायोजन ही नहीं न जाने ऐसे कितने शिक्षकों की तैनाती कर डाली जो शिक्षामित्र ही नहीं थे।इस खेल में कार्यालय का एक बाबू लिप्त रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने एक आदेश जारी कर समायोजन निरस्त होने के फलस्वरूप ऐसे सभी शिक्षामित्रों को मूलपद पर मूल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए है जो समायोजन के तहत विकल्प के तौर पर विकासखण्ड में रिक्ति न होने की दशा में अगल-बगल के विकासखण्डों के विद्यालयों को अपनी सुबिधा को ध्यान में रखते हुए विकल्प के तौर पर चुना था।
बीएसए के इस आदेश से अब ऐसे समायोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय वापसी का सबब जरूर मिलने वाला है जो वगैर शिक्षामित्र रहे ही शिक्षक बन दूसरों की रोजी रोटी पर डाका डाल बैठे है। उन्हें अब इस बात की चिंता भी सता रही होगी कि वे अब कहाँ जाए।
मूल विद्यालय में वापसी न होने पर भी विभाग उनकी खोज जरूर करेगा और मिलगये तो वर्षो में जो कमाया है वो तो वापस जरूर होगा और जेल भी जाना पड़ेगा।इस करतूत के पीछे कौन-कौन जेल जाएगा आने वाला समय ही तय कर पायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माह जुलाई 2015 में पूर्व बीएसए द्वारा ऐसे कई आदेश जारी किये जा चुके है।मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षामित्र मूल विद्यालयों में तेजी के साथ वापस हो रहे है । लालगंज विकास खण्ड में 129 शिक्षामित्रों में से 25 शिक्षामित्र दूसरे विकास खण्डों से तैनाती पाये थे।

तैनात 25 शिक्षामित्रों में 20 महिला व 5 पुरुष शिक्षामित्रों में 95 फीसदी शिक्षामित्रों ने राहत की साँस ली है। लालगंज विकासखण्ड के 25 शिक्षामित्रों में से अधिकांश शिक्षामित्र आदेश हाँथ लगते ही अपने मूल विद्यालय के लिए कार्यमुक्त हो चुके है। इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने स्पष्ट कर रखा है कि शिक्षामित्रों को उन्हें उनके मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पर ही मानदेय का भुकतान किया जाएगा |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines